नोएडा में कोविड-19 के 99 नए मामले

By भाषा | Updated: December 4, 2020 11:09 IST2020-12-04T11:09:20+5:302020-12-04T11:09:20+5:30

99 new cases of Kovid-19 in Noida | नोएडा में कोविड-19 के 99 नए मामले

नोएडा में कोविड-19 के 99 नए मामले

नोएडा, चार दिसंबर गौतम बुद्ध नगर में शुक्रवार को कोविड-19 के 99 नए मामले आए। जनपद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 83 हो गई है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक 99 और मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। पिछले 24 घंटे के दौरान 149 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। शहर के विभिन्न अस्पतालों में 1,047 मरीजों का उपचार चल रहा है।

दोहरे ने बताया कि जनपद में अब तक 22,040 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 संक्रमण के कुल 23,170 मामले आ चुके हैं और 83 लोगों की मौत हुई है। कुल 5,19,689 नमूनों की जांच की गयी।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए ‘कंटेनमेंट जोन’ की संख्या बढ़ाई गई है। प्रथम श्रेणी में 250 तथा द्वितीय श्रेणी में 16 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 94.6 है, जबकि पांच प्रतिशत उपचाराधीन मामले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 99 new cases of Kovid-19 in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे