जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 98 नए मामले, हिमाचल प्रदेश में 213 नए मरीज मिले

By भाषा | Updated: October 28, 2021 21:56 IST2021-10-28T21:56:53+5:302021-10-28T21:56:53+5:30

98 new cases of Kovid-19 in Jammu and Kashmir, 213 new patients found in Himachal Pradesh | जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 98 नए मामले, हिमाचल प्रदेश में 213 नए मरीज मिले

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 98 नए मामले, हिमाचल प्रदेश में 213 नए मरीज मिले

श्रीनगर/शिमला, 28 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 98 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,31,936 हो गई। इसके अलावा कोविड-19 के एक और मरीज की मौत की पुष्टि के बाद मृतकों की तादाद 4,432 तक पहुंच गई है।

अधिकारियों ने बताया सामने आए नए मामलों में से कश्मीर संभाग में 91 जबकि जम्मू संभाग में सात मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में अब तक 3,26,668 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 863 है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,23,619 हो गई है। वहीं, राज्य में चार मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की तादाद 3,729 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा संक्रमण से मौत के सभी मामले कांगड़ा जिले में दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि राज्य में 225 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 2,17,918 हो गई। हिमाचल प्रदेश में फिलहाल 1,956 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 98 new cases of Kovid-19 in Jammu and Kashmir, 213 new patients found in Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे