गुजरात में कोविड-19 के 975 नए मामले सामने आये

By भाषा | Published: November 4, 2020 08:47 PM2020-11-04T20:47:46+5:302020-11-04T20:47:46+5:30

975 new cases of Kovid-19 found in Gujarat | गुजरात में कोविड-19 के 975 नए मामले सामने आये

गुजरात में कोविड-19 के 975 नए मामले सामने आये

अहमदाबाद, चार नवंबर गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 975 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,76,608 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी ।

विभाग ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के कारण छह और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़ कर 3,740 हो गई है।

विभाग ने बयान जारी कर बताया कि राज्य में विभिन्न अस्पतालों से आज 1,022 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी। इससे प्रदेश में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,60,470 हो गयी है।

राज्य में संक्रमण से उबरने की दर बढ़कर 90.86 प्रतिशत हो गई है।

बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 51,572 नमूनों की जांच की गयी है और राज्य में अब तक कुल 62,62,122 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Web Title: 975 new cases of Kovid-19 found in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे