गोवा में कोविड-19 के 963 मामले, 27 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: May 29, 2021 19:05 IST2021-05-29T19:05:32+5:302021-05-29T19:05:32+5:30

गोवा में कोविड-19 के 963 मामले, 27 लोगों की मौत
पणजी, 29 मई गोवा में कोविड-19 के 963 मामले आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को 1,54,419 हो गई, जबकि पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हुई और 1206 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 2597 हो गई है जबकि 1,36,766 लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,056 रह गई है।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 4296 नमूनों की जांच की गई है। गोवा में अभी तक कुल 8,16,691 लोगों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।