जयपुर में 93 वर्षीय डाक्‍टर ने स्‍वैच्छिक रूप से टीका लगवाया

By भाषा | Published: January 16, 2021 08:10 PM2021-01-16T20:10:38+5:302021-01-16T20:10:38+5:30

93-year-old doctor voluntarily vaccinated in Jaipur | जयपुर में 93 वर्षीय डाक्‍टर ने स्‍वैच्छिक रूप से टीका लगवाया

जयपुर में 93 वर्षीय डाक्‍टर ने स्‍वैच्छिक रूप से टीका लगवाया

जयपुर, 16 जनवरी जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एमिरेट्स प्रोफेसर 93 वर्षीय डॉ. पीसी डांडिया को शनिवार को कोरोना वायरस प्रतिरक्षण का टीका लगाया गया।

डॉ. डांडिया इस टीकाकरण के लिए खुद आगे आए थे। राज्‍य में टीकाकरण अभियान की शुरुआत एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी को टीका लगाकर हुई। इसके बाद डॉ. डांडिया को टीका लगाया गया।

टीकाकरण के बाद डॉ. डांडिया ने कहा कि इस उम्र में टीकाकरण करवाकर वह अच्‍छा व उत्‍साहित महसूस कर रहे हैं। इससे पहले डांडिया ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए संवाद भी किया। इस दौरान उन्‍होंने कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान राज्‍य सरकार की पहलों की सराहना की।

डॉ. डांडिया 72 साल से एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े हैं। भंडारी के अनुसार, “प्रोफेसर एमिरेट्स डॉ. डांडिया हर दिन अस्‍पताल में आते हैं और अनुसंधान व अकादमिक कार्य में सहयोग करते है। वे स्‍वैच्छिक रूप से इस टीकाकरण के लिए आगे आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 93-year-old doctor voluntarily vaccinated in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे