सशस्त्र बलों के 90 प्रतिशत जवानों को कोविड-19 टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं

By भाषा | Updated: May 20, 2021 22:07 IST2021-05-20T22:07:50+5:302021-05-20T22:07:50+5:30

90% of the Armed Forces personnel have been given both doses of Kovid-19 vaccine. | सशस्त्र बलों के 90 प्रतिशत जवानों को कोविड-19 टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं

सशस्त्र बलों के 90 प्रतिशत जवानों को कोविड-19 टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं

नयी दिल्ली, 20 मई सशस्त्र बलों के करीब 90 प्रतिशत जवानों को कोविड-19 टीके की दोनों खुराक अब तक दी जा चुकी है। यह जानकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को दी।

उन्होंने बताया कि सशस्त्र बलों के कुल 16 लाख जवानों में से 97 प्रतिशत को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है।

केंद्र सरकार ने 22 मार्च को संसद को बताया था कि सेना के तीनों अंगों में 119 जवानों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है जबकि 44,766 जवान संक्रमित हुए हैं।

सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार तक सेना में कोविड-19 से मरने वाले जवानों की संख्या बढ़कर 140 हो गई थी जबकि करीब 52 हजार जवानों के संक्रमित होने की अबतक पुष्टि हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 90% of the Armed Forces personnel have been given both doses of Kovid-19 vaccine.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे