रात नौ बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: November 17, 2021 21:07 IST2021-11-17T21:07:45+5:302021-11-17T21:07:45+5:30

9 pm headlines | रात नौ बजे के मुख्य समाचार

रात नौ बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 17 नवंबर बुधवार को रात नौ बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

प्रादे122 मोदी दूसरी लीड पीठासीन सम्मेलन

मोदी ने ‘एक राष्ट्र, एक विधायी मंच’ की वकालत की, सांसदों से भारतीय व्यवहार का किया आह्वान

शिमला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सांसदों व विधायकों से भारतीय मूल्यों का अनुसरण करने और अपने आचरण के जरिए जनता को उनके कर्तव्यों के प्रति सजगता का संदेश देने का आह्वान करते हुए इन्हें भारत के विकास की गति देने का मंत्र करार दिया।

दि64 न्यायालय लीड लखीमपुर

लखीमपुर हिंसा: एसआईटी जांच की निगरानी पूर्व न्यायाधीश राकेश कुमार जैन करेंगे

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने लखीमपुर खीरी मामले में उत्तर प्रदेश के विशेष जांच दल (एसआईटी) की हरेक दिन की जांच की निगरानी करने के लिए बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश राकेश कुमार जैन को नियुक्त किया। लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई इस हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।

दि83 वायु गुणवत्ता संपूर्णलीड दिल्ली

दिल्ली प्रदूषण: स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद, गैर जरूरी सामान वाले ट्रकों का प्रवेश नहीं

नयी दिल्ली, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए बुधवार को 10 निर्देश जारी किए, जिसमें गैर-जरूरी सामान लाने वाले ट्रकों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर रोक तथा अगले आदेश तक स्कूलों एवं कॉलेजों को बंद करना शामिल है। हालांकि खेतों में पराली जलाने से होने वाले उत्सर्जन में कमी की वजह से हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है।

दि43 कांग्रेस न्यायालय भूख राहुल

‘मित्रों’ के लिए और संपत्ति नहीं, जनता के लिए सही नीति बनाए सरकार: राहुल गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सामुदायिक रसोई योजना को लागू करने के लिए अखिल भारतीय नीति बनाने को लेकर केंद्र के जवाब पर उच्चतम न्यायालय की ओर से अप्रसन्नता जताए जाने के बाद बुधवार को कहा कि सरकार को अपने ‘मित्रों’ के लिए और संपत्ति नहीं, बल्कि जनता के लिए सही नीति बनानी चाहिए।

वि30 पाक जाधव

पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को अपील दायर करने का अधिकार देने के लिए बनाया कानून

इस्लामाबाद, पाकिस्तान की संसद ने बुधवार को अपनी संयुक्त बैठक में मौत की सजा प्राप्त भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव को सैन्य अदालत द्वारा उनकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा अपील दायर करने का अधिकार देने के लिए एक कानून बनाया।

प्रादे101 महाराष्ट्र अदालत सीबीआई देशमुख

देशमुख के विरुद्ध जांच को “बेशर्मी” से बाधित करने का प्रयास कर रही महाराष्ट्र सरकार: सीबीआई

मुंबई, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को बंबई उच्च न्यायालय में कहा कि महाराष्ट्र सरकार राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के विरुद्ध भ्रष्टाचार की जांच को “बेशर्मी” से बाधित करने का प्रयास कर रही है। सीबीआई ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार थोड़ी भी राहत के लायक नहीं हैं।

अर्थ39 आरबीआई बैंक ऋण

पहले पखवाड़े में बैंक ऋण 7.14 प्रतिशत और जमा 11.42 प्रतिशत बढ़ा: आरबीआई

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि 15 नवंबर 2021 को समाप्त पखवाड़े में बैंक ऋण 7.14 प्रतिशत बढ़कर 111.64 लाख करोड़ रुपये और जमा राशि 11.42 प्रतिशत बढ़कर 160.49 लाख करोड़ रुपये हो गईं।

प्रादे104 लोस अध्यक्ष लीड विधायी

लोकसभा अध्यक्ष ने विधायी निकायों के लिए ‘एक राष्ट्र, एक नियम एवं प्रक्रिया’ की वकालत की

शिमला, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश में विधायी निकायों के कामकाज को बेहतर एवं जवाबदेह बनाने के लिए ‘एक राष्ट्र, एक तरह के नियम एवं प्रक्रियाओं’ का विचार रखा ।

अर्थ47 सीतारमण उद्योग निवेश

उद्योग जोखिम उठाएं, क्षमता निर्माण में निवेश करेंः सीतारमण

नयी दिल्ली,केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के स्पष्ट संकेत नजर आ रहे हैं और अब उद्योग जगत को भी जोखिम उठाना और क्षमता निर्माण में निवेश के लिए तैयार रहना चाहिए।

प्रादे124 उप्र आप सीबीआई

सरकार बनने पर पुलिस हिरासत में हुई मौतों की होगी सीबीआई जांच : आप

लखनऊ, दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर प्रदेश में पुलिस हिरासत में हुई मौत के सभी मामलों की जांच सीबीआई से कराने का ऐलान किया है।

खेल28 खेल बैडमिंटन भारत लीड इंडोनेशिया

श्रीकांत और प्रणय इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में

बाली, भारत के किदाम्बी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए बुधवार को यहां इंडोनिशया मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

खेल31 खेल भारत टॉस

भारत का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

जयपुर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 9 pm headlines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे