नयी दिल्ली, सात सितंबर मंगलवार को रात नौ बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
दि69 चुनाव तीसरा मोर्चा
जींद में 25 सितंबर को मुलायम, नीतीश, बादल, देवेगौड़ा, चौटाला समेत अन्य नेता मंच साझा करेंगे
नयी दिल्ली, तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद के बीच इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता ओम प्रकाश चौटाला पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल की जयंती के मौके पर 25 सितंबर को हरियाणा के जींद में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और शिरोमणि अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल को एक मंच पर लाएंगे।
दि79 कांग्रेस किसान
तालिबान से बातचीत करने वाली मोदी सरकार किसानों से बात क्यों नहीं कर सकती: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने हरियाणा के करनाल में प्रदर्शनकारी किसानों पर पानी की बौछार किये जाने की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि तालिबान के साथ बातचीत करने वाली नरेंद्र मोदी सरकार देश के किसानों से बातचीत क्यों नहीं कर सकती।
दि20 मोदी लीड शिक्षक पर्व
शिक्षण-अध्ययन प्रक्रिया को लगातार पुन:परिभाषित और पुनर्रचना करते रहने की आवश्यकता: प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत के शिक्षक दुनिया के हर कोने में अपनी छाप छोड़ते हैं, लिहाजा शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं और इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षण-अध्ययन प्रक्रिया को लगातार पुन:परिभाषित और पुनर्रचना करते रहने की आवश्यकता है।
वि30 अफगानिस्तान तालिबान सरकार
तालिबान ने कार्यवाहक सरकार के मंत्रिमंडल की घोषणा की, पुराने चेहरों को मिली जगह
काबुल, तालिबान ने मंगलवार को कार्यवाहक सरकार के मंत्रिमंडल की घोषणा की, जिसमें समूह के पुराने चेहरों को जगह दी गई है। इसमें अमेरिका नीत गठबंधन और अफगान सरकार के सहयोगियों के खिलाफ 20 साल तक चली जंग में दबदबा रखने वाली तालिबान की शीर्ष हस्तियों को शामिल किया गया है।
प्रादे109 हरियाणा किसान तीसरी लीड प्रदर्शन
हजारों किसानों ने करनाल सचिवालय की ओर मार्च किया, घेराव की धमकी दी
करनाल (हरियाणा), स्थानीय प्रशासन के साथ किसान नेताओं की बातचीत नाकाम हो जाने के बाद हजारों किसानों ने मंगलवार शाम को यहां जिला मुख्यालय की ओर मार्च शुरू कर दिया।
प्रादे137 उप्र लीड मायावती
सरकार बनने पर ...अब विकास कर उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल दूंगी : मायावती
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने अगले वर्ष की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने के बाद पार्कों एवं स्मारकों का निर्माण न कराकर उत्तर प्रदेश के विकास करने पर जोर दिया और दावा किया कि वह उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल देंगी।
दि58 कांग्रेस राहुल किसान
राहुल ने किया किसानों का समर्थन, कहा- हर-हर अन्नदाता, घर-घर अन्नदाता
नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के करनाल में किसानों की महापंचायत की पृष्ठभूमि में मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जहां ‘हर-हर अन्नदाता, घर-घर अन्नदाता’ है वहां किस-किस को रोका जाएगा।
प्रादे130 मुस्लिम बहुसंख्या दिग्विजय सिह
भारत में अल्पसंख्यक से बहुसंख्यक कभी नहीं बन सकते मुस्लिम : दिग्विजय सिंह
इंदौर (मध्यप्रदेश), भारत में अल्पसंख्यक मुसलमान समुदाय की प्रजनन दर गिरने का दावा करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि देश में मुस्लिमों की आबादी इस कदर कभी नहीं बढ़ सकती कि वे हिंदुओं को पीछे छोड़ते हुए बहुसंख्यक बन जाएं।
प्रादे101 छत्तीसगढ़ बघेल लीड गिरफ्तार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार, भेजे गए जेल
रायपुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने एक समुदाय के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार कर लिया है।
अर्थ35 केयर्न -लीड रिफंड पेशकश
केयर्न को एक अरब डॉलर रिफंड की पेशकश स्वीकार, कुछ ही दिन में मामले वापस लेगी : सीईओ
नयी दिल्ली, ब्रिटेन की केयर्न एनर्जी पीएलसी ने कहा है कि उसने फ्रांस से लेकर अमेरिका तक में भारतीय संपत्तियों को जब्त करने को लेकर जो मामले दर्ज किये हैं उन्हें वह भारत से एक अरब डालर का रिफंड मिलने के कुछ ही दिन बाद वह वापस ले लेगी। भारत सरकार ने पिछली तिथि से कर वसूली के कानूनी प्रावधान को समाप्त कर दिया है।
खेल13 खेल टेनिस ओपन भारत
बोपन्ना और डोडिग की जोड़ी अमेरिकी ओपन में हारी
न्यूयॉर्क, भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार इवान डोडिग को अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल के तीसरे दौर में कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद सोमवार को यहां राजीव राम और जो सालिसबरी की चौथी वरीय जोड़ी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।
खेल7 खेल टेनिस लीड ओपन
अमेरिकी ओपन में पहली बार कोई अमेरिकी अंतिम आठ में नहीं, जोकोविच रिकॉर्ड खिताब के और करीब
न्यूयॉर्क, एक सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में 20 वर्ष के जेंसन ब्रूक्सबी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और इसके साथ ही टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार कोई अमेरिकी खिलाड़ी अंतिम आठ में जगह नहीं बना सका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।