रात नौ बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: August 31, 2021 09:24 PM2021-08-31T21:24:13+5:302021-08-31T21:24:13+5:30

9 pm headlines | रात नौ बजे के मुख्य समाचार

रात नौ बजे के मुख्य समाचार

मंगलवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं : दि29 न्यायालय लीड सुपरटेक न्यायालय का सुपरटेक के एमेराल्ड के दो टावरों को तीन माह में गिराने का निर्देश नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने नोएडा में सुपरटेक की एमेराल्ड कोर्ट परियोजना के 40 मंजिला दो टावरों एपेक्स और सियेन को नियमों का उल्लंघन कर निर्माण करने के कारण गिराने के मंगलवार को निर्देश दिए। अर्थ67 लीड जीडीपीकमजोर तुलनात्मक आधार से पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में तेज उछाल, 20.1 प्रतिशत बढ़ीनयी दिल्ली, देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 20.1 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की गई। कोविड-19 की खतरनाक दूसरी लहर के बावजूद यह वृद्धि हासिल की गई है। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही का तुलनात्मक आधार नीचे होने की वजह से इस साल ऊंची वृद्धि हासिल होने में मदद मिली है। दि55 जीडीपी कांग्रेस चिदंबरम जीडीपी दो साल पहले से भी कम, अर्थव्यवस्था पिछले साल की गिरावट से उबर नहीं सकी: चिदंबरम नयी दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 20.1 प्रतिशत की वृद्धि को लेकर मंगलवार को कहा कि इन आंकड़ों से स्पष्ट हो गया है कि कुल जीडीपी अब भी दो साल पहले के मुकाबले कम है तथा कई प्रमुख क्षेत्रों की विकास दर अब भी महामारी के पहले वाली स्थिति में नहीं पहुंची है। दि65 तालिबान लीड भारत भारत विरोधी गतिविधियों, आतंकवाद के लिए अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल न हो: भारतनयी दिल्ली, पहले औपचारिक और सार्वजनिक रूप से स्वीकृत संपर्क में कतर में भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने मंगलवार को तालिबान के वरिष्ठ नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई से मुलाकात की। उन्होंने भारत की उन चिंताओं को उठाया कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी तरह से भारत विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद के लिए नहीं किया जाना चाहिए। वि39 अमेरिका अफगानिस्तान दूसरी लीड प्रतिक्रियाअफगानिस्तान में अमेरिका का सबसे लंबा युद्ध तालिबान की सत्ता में वापसी के साथ समाप्त वाशिंगटन, अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को घोषणा की कि युद्धग्रस्त देश में अमेरिका ने सबसे लंबे समय तक चले युद्ध को समाप्त कर दिया है। वि28 पाक अफगान कुरैशीवैश्विक समुदाय अफगानिस्तान से अलग न हो, अन्यथा गंभीर परिणाम होंगे : कुरैशीइस्लामाबाद, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान से अलग नहीं होना चाहिए क्योंकि अतीत की गलतियों को बार-बार दोहराने तथा युद्धग्रस्त देश की अर्थव्यवस्था तबाह होने के गंभीर परिणाम होंगे। प्रादे118 जम्मू कश्मीर दूसरी लीड नेकां फारूकजम्मू कश्मीर में अगला विधानसभा चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस जीतेगी: फारूक अब्दुल्लाश्रीनगर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में अगला विधानसभा चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस जीतेगी। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद उन्होंने पहली बार संकेत दिया कि उनकी पार्टी चुनाव में हिस्सा लेगी। प्रादे57 उप्र आपआप ने किया उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अपने बलबूते चुनाव लड़ने का ऐलान लखनऊ, दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ने का ऐलान करते हुए मंगलवार को कहा कि वह राज्य की सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। वि35 सऊदी ड्रोन दूसरी लीड हमलाहवाई अड्डे पर ड्रोन हमले में आठ लोग घायल, विमान को नुकसान पहुंचा : सऊदी टीवीदुबई, सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में एक हवाई अड्डे पर मंगलवार को बम से लदा ड्रोन टकराने से आठ लोग घायल हो गए और एक यात्री विमान को नुकसान पहुंचा। देश के सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी। दि35 जंतर मंतर पिंकी गिरफ्तार जंतर मंतर पर सांप्रदायिक नारे लगाने के आरोप में हिंदू रक्षा दल का प्रमुख गिरफ्तारनयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में जंतर मंतर पर आठ अगस्त को एक रैली में सांप्रदायिक नारे लगाने के आरोपी हिंदू रक्षा दल के प्रमुख भूपिंदर तोमर उर्फ पिंकी चौधरी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रादे73 राजस्थान दूसरी लीड हादसाराजस्थान: सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के 12 श्रद्धालुओं की मौतजयपुर, राजस्थान के नागौर जिले में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। वि26 बांग्लादेश आतंकवादी सजा बांग्लादेश : समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता की हत्या मामले में पूर्व मेजर सहित छह को मौत की सजा ढाका, बांग्लादेश की आतंकवाद रोधी अधिकरण ने वर्ष 2016 में समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता और उसके दोस्त की नृशंस हत्या के मामले में सेना के भगोड़े पूर्व मेजर और पांच इस्लामिक चरमपंथियों को मंगलवार को मौत की सजा सुनाई। प्रादे50 उप्र लीड योगी राजनाथलखनऊ संसदीय क्षेत्र में हर पोस्‍टर पर अटल जी का चित्र जरूर लगा होना चाहिए : राजनाथ लखनऊ, केंद्रीय रक्षा मंत्री व लखनऊ से लोकसभा सदस्य राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में 1,710 करोड़ रुपये की लोक निर्माण, चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य, स्मार्ट सिटी मिशन, सेतु निगम और सिंचाई समेत नौ विभागों की 180 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। खेल44 खेल पैरालम्पिक संपूर्ण लीड भारत ऊंची कूद में दोहरे पदक से भारत ने पहली बार पैरालम्पिक में दस पदक जीतेतोक्यो, तोक्यो पैरालम्पिक में लगातार शानदार प्रदर्शन के बीच सातवें दिन तीन पदक और जीतने के बाद इन खेलों के इतिहास में पहली बार भारत ने दोहरे अंक को छुआ जबकि ऊंची कूद में रजत और कांस्य दोनों पदक भारत की झोली में गिरे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 9 pm headlines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे