रात नौ बजे के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: June 15, 2021 21:11 IST2021-06-15T21:11:48+5:302021-06-15T21:11:48+5:30

रात नौ बजे के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 15 जून भाषा की विभिन्न फाइलों से मंगलवार को रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
दि89 लीड लोजपा
लोजपा में रार: चिराग ने पांच सांसदों को निष्कासित किया, पारस गुट ने उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया
नयी दिल्ली, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस की अगुवाई वाले दो धड़ों ने मंगलवार को पार्टी पर नियंत्रण के लिए कोशिशें तेज कर दीं, जहां पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पांच असंतुष्ट सांसदों को निष्कासित करने का दावा किया गया, वहीं पारस नीत गुट ने चिराग को पार्टी अध्यक्ष पद से हटा दिया।
दि39 दिल्ली अदालत दूसरीलीड जमानत
दिल्ली दंगे: उच्च न्यायालय ने तीन छात्रों को दी जमानत
नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के एक मामले में गिरफ्तार जेएनयू और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के तीन छात्र-छात्राओं को मंगलवार को जमानत दे दी। साथ ही, कहा कि सरकार ने असहमति को दबाने की अपनी बेताबी में प्रदर्शन करने का अधिकार और आतंकवादी गतिविधि के बीच की रेखा धुंधली कर दी तथा यदि यह मानसिकता मजबूत होती है तो यह ‘‘लोकतंत्र के लिए एक दुखद दिन होगा। ’’
प्रादे139 उत्तर बंगाल लीड मांग
भाजपा सांसद ने उत्तर बंगाल को केंद्रशासित प्रदेश बनाने की मांग की, बनर्जी की तीखी प्रतिक्रिया
कोलकाता/जलपाईगुड़ी, उत्तर बंगाल के जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की भाजपा के दो सांसदों की मांग पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा कि वह बंगाल के किसी भी हिस्से को अपनी स्वतंत्रता नहीं खोने देंगी एवं उसे नयी दिल्ली पर निर्भर नहीं होने देंगी।
दि46 गलवान वर्षगांठ लीड सेना
गलवान में शहीद हुए वीरों की बहादुरी राष्ट्र की स्मृति में सदैव अंकित रहेगी: सेना
नयी दिल्ली, सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में ‘‘अप्रत्याशित’’ चीनी आक्रामकता का सामना करते हुए देश की क्षेत्रीय अखंडता की खातिर एक साल पहले अपने प्राण न्यौछावर कर देने वाले 20 जवानों की बहादुरी की मंगलवार को प्रशंसा की।
दि74 संसदीय समिति ट्विटर
संसदीय समिति ने 18 जून को ट्विटर के अधिकारियों को तलब किया
नयी दिल्ली, केंद्र द्वारा ट्विटर को नोटिस जारी करने के कुछ दिनों बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली एक संसदीय समिति ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के शीर्ष अधिकारियों को शुक्रवार को बयान दर्ज कराने और सोशल मीडिया मंच के दुरुपयोग की रोकथाम के लिये प्रतिवेदन देने को तलब किया है।
दि18 वायरस लीड मामले
देश में 75 दिन बाद कोविड-19 के सबसे कम 60,471 नए मामले
नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 60,471 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,95,70,881 हो गई। देश में 75 दिन बाद संक्रमण के इतने कम नए मामले सामने आए हैं और दैनिक संक्रमण दर भी घटकर 3.45 प्रतिशत हो गई है।
दि23 न्यायालय लीड इतालवी नौसैनिक
न्यायालय ने केरल के दो मछुआरों की हत्या के आरोपी इतालवी नौसैनिकों के खिलाफ आपराधिक मामला बंद किया
नयी दिल्ली, 15 जून उच्चतम न्यायालय ने केरल के दो मछुआरों को फरवरी 2012 में मार डालने के मामले में आरोपी दो इतालवी नौसैनिकों के खिलाफ भारत में चल रहे आपराधिक मामले को बंद करने का मंगलवार को निर्देश दिया। न्यायालय ने केरल उच्च न्यायालय से पीड़ितों के वारिसों के बीच दस करोड़ रूपये के मुआवजे के आवंटन पर निगरानी रखने को कहा है।
दि28 दिल्ली आप सांसद हमला
अयोध्या भूमि सौदा: आप के संजय सिंह ने भाजपा समर्थकों पर घर पर हमला करने करने का लगाया आरोप
नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राम मंदिर न्यास द्वारा अयोध्या में जमीन के एक टुकड़े की खरीद में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने के कारण भाजपा समर्थकों ने यहां उनके घर पर ‘‘हमला’’ किया।
दि15 कांग्रेस प्रियंका पत्रकार
प्रियंका ने पत्रकार की मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग की
नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि प्रतापगढ़ जिले में एक निजी चैनल के पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।
प्रादे59 उप्र दूसरीलीड निलंबित विधायक
बसपा से निलंबित विधायकों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से हाल के महीनों में निलंबित कम से कम पांच विधायकों ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की और सपा में शामिल होने के संकेत दिए।
वि15 अमेरिका चीन साइबर जासूसी
चीन की संदिग्ध साइबर जासूसी में अमेरिका के अहम प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया
रिचमॉन्ड (अमेरिका), संदिग्ध रूप से चीन के इशारे पर काम करने वाले हैकरों ने आंतरिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए बनाए गए उपकरण को हैक करके अहम अमेरिकी प्रतिष्ठानों के कम्प्यूटरों तक पहुंच बना ली।
अर्थ53 निर्यात
मई में निर्यात 69.35 प्रतिशत बढ़कर 32.27 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा 6.28 अरब डॉलर हुआ
नयी दिल्ली, देश का निर्यात मई में 69.35 प्रतिशत बढ़कर 32.27 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम उत्पाद तथा रत्न एवं आभूषण जैसे क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से निर्यात का आंकड़ा बढ़ा है। इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 6.28 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
खेल29 खेल भारत डब्ल्यूटीसी लीड टीम
डब्ल्यूटीसी: भारत की 15 सदस्यीय टीम में उमेश को जगह; शारदुल, मयंक, वाशिंगटन बाहर
साउथम्पटन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय जीत के नायकों में से एक शारदुल ठाकुर की जगह अनुभवी उमेश यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।