यूपीः 2 मालगाड़ियों की सुलतानपुर में आमने-सामने से टक्कर में पटरी से उतरे 9 डिब्बे, बुरी तरह घायल हुए दोनों ट्रेन के ड्राइवर, अस्पताल में भर्ती

By अनिल शर्मा | Published: February 16, 2023 12:36 PM2023-02-16T12:36:55+5:302023-02-16T13:04:17+5:30

एक मालगाड़ी वाराणसी से आ रही थी जिसपर कोयले लदे थे। वहीं एक मालगाड़ी सुलतानपुर से वाराणसी की तरफ जा रही थी जो खाली थी।

9 coaches derailed after 2 goods trains collided head-on in Sultanpur drivers hospitalized | यूपीः 2 मालगाड़ियों की सुलतानपुर में आमने-सामने से टक्कर में पटरी से उतरे 9 डिब्बे, बुरी तरह घायल हुए दोनों ट्रेन के ड्राइवर, अस्पताल में भर्ती

यूपीः 2 मालगाड़ियों की सुलतानपुर में आमने-सामने से टक्कर में पटरी से उतरे 9 डिब्बे, बुरी तरह घायल हुए दोनों ट्रेन के ड्राइवर, अस्पताल में भर्ती

Highlightsघटना किस कारण हुई, उसके बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।रेलवे के कर्मियों का कहना है कि जांच के बाद ही घटना के कारण का पता चल सकेगा।जेसीबी द्वारा पलटे डिब्बों को हटाने का कार्य जारी है।

सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में  गुरुवार सुबह दो मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई।  एक मालगाड़ी वाराणसी से आ रही थी जिसपर कोयले लदे थे। वहीं एक मालगाड़ी सुलतानपुर से वाराणसी की तरफ जा रही थी जो खाली थी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के दक्षिण में केविन के पास यह घटना घटी जिसमें मालगाड़ी के 9 डिब्बे पलट गए एवं कई अन्य पटरी से उतर गए।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस दुर्घटना से लखनऊ-वाराणसी एवं अयोध्या-प्रयागराज रेलवे मार्ग बाधित हो गये। कुछ डिब्बों को अलग कर उन्हें रेलवे स्टेशन पर ले जाया गया और रेलवे क्रासिंग को खाली कराया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ ट्रेनों को निरस्‍त कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों मालगाड़ियों के चालक घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।

सूत्रों के अनुसार लखनऊ-वाराणसी तथा अयोध्या-प्रयागराज मार्गों पर आने-जाने वाली सभी ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है। वैसे यह घटना किस कारण हुई, उसके बारे में अभी कोई भी रेलवे अधिकारी बताने को तैयार नहीं हैं। रेलवे के कर्मियों का कहना है कि जांच के बाद ही घटना के कारण का पता चल सकेगा। रेलवे पटरी भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। जेसीबी द्वारा पलटे डिब्बों को हटाने का कार्य जारी है। सूत्रों के मुताबिक दोनों रेलवे मार्गों को सुचाररूप से चालू होने में लगभग सात से आठ घंटे लग सकते हैं। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: 9 coaches derailed after 2 goods trains collided head-on in Sultanpur drivers hospitalized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे