आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 8,766 नए मामले, केरल में 156 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: June 9, 2021 20:28 IST2021-06-09T20:28:59+5:302021-06-09T20:28:59+5:30

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 8,766 नए मामले, केरल में 156 मरीजों की मौत
अमरावती/तिरुवनंतपुरम, नौ जून आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 8,766 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 67 मरीजों की मौत हो गयी। वहीं केरल में बुधवार को कोविड-19 के 16,204 नए मामले सामने आए और 156 मरीजों की मौत हो गयी।
आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,79,773 हो गयी जबकि मृतकों की तादाद बढ़कर 11,696 हो गयी।
आंध्र प्रदेश में अब तक रिेकार्ड दो करोड़ नमूनों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में पिछले साल 29 नवंबर को एक करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी थी।
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में 12,292 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। राज्य में अब तक 16,64,082 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक आंध्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,03,995 हो गयी है। पूर्वी गोदावरी जिले में एक दिन में सर्वाधिक 1,980 नए मामले सामने आए जबकि चित्तूर जिले में इस महामारी के कारण 11 लोगों की मौत हुई।
वहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज के मुताबिक 16 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,44,141 हो गयी है जबकि 156 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 10,437 हो गयी।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 20,237 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। राज्य में अब तक 25,24,248 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। केरल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,39,064 हो गयी है जबकि संक्रमण की दर 14.09 प्रतिशत बनी हुई है। एर्णाकुलम जिले में सर्वाधिक 2,059 नए मामले सामने आए, इसके बाद कोल्लम (1,852) और तिरुवनंतपुरम में 1,783 मामले दर्ज किए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।