बाढ़ से घिरे उत्तर प्रदेश के 875 गांव, 578 बने टापू

By भाषा | Published: August 20, 2020 07:31 PM2020-08-20T19:31:48+5:302020-08-20T19:31:48+5:30

इनमें से 578 गांव टापू से बन गये हैं और उनका सम्पर्क अन्य स्थानों से पूरी तरह कट गया है।

875 villages in Uttar Pradesh surrounded by floods, 578 become islands | बाढ़ से घिरे उत्तर प्रदेश के 875 गांव, 578 बने टापू

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Highlightsप्रदेश सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य पूरी मुस्तैदी से कर रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, और पीएसी की कुल 22 टीमें तैनात की गयी हैं।

उफनायी नदियों की बाढ़ से उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के 875 गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इनमें से 578 का सम्पर्क बाकी क्षेत्रों से कट गया है। प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने गुरुवार को बताया कि इस समय खतरे के निशान से ऊपर बह रही शारदा, राप्ती और घाघरा नदियों की बाढ़ से प्रदेश के आम्बेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, फर्रूखाबाद, गोण्डा, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, पीलीभीत, संतकबीर नगर तथा सीतापुर के 875 गांव प्रभावित हैं। इनमें से 578 गांव टापू से बन गये हैं और उनका सम्पर्क अन्य स्थानों से पूरी तरह कट गया है।

गोयल ने बताया कि प्रदेश सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य पूरी मुस्तैदी से कर रही है। इसके लिये एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, और पीएसी की कुल 22 टीमें तैनात की गयी हैं। कहीं भी हालात चिंताजनक नहीं हैं। बाढ़ प्रभावितों को ठहराने के लिये राज्य में कुल 373 शरणालय और 784 बाढ़ चौकियां बनायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के जिलाधिकारियों को बाढ़ के कारण होने वाली जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिये जरूरी कदम उठाने और इनके इलाज के लिये दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिये हैं। 

Web Title: 875 villages in Uttar Pradesh surrounded by floods, 578 become islands

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे