पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 868 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: January 6, 2021 22:12 IST2021-01-06T22:12:18+5:302021-01-06T22:12:18+5:30

868 new cases of corona virus infection in West Bengal | पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 868 नए मामले सामने आए

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 868 नए मामले सामने आए

कोलकाता, छह जनवरी पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 22 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 9,863 हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 868 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,57,252 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे के दौरान 1,271 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद रोगियों के ठीक होने की दर सुधरकर 96.64 प्रतिशत हो गई है। राज्य में कुल 5,38,521 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

राज्य में अब भी 8,868 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बिस्वजीत बंदोपाध्याय ने बुधवार को संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।

डॉ बंदोपाध्याय कोलकाता में पीडियाट्रिक इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी शुरू करने और हजारों बच्चों की जान बचाने के लिए मशहूर थे।

अब तक राज्य में महामारी के खिलाफ लड़ते हुए करीब 50 डॉक्टरों की जान जा चुकी है।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण के लिए राज्य व्यापी पूर्वाभ्यास आयोजित करेगा।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 868 new cases of corona virus infection in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे