कोरोना वायरसः मरकज की सभा में शामिल 86 बिहारवासियों सहित 143 लोगों पर नजर रख रही प्रदेश पुलिस, 48 को किया क्वारंटाइन

By रामदीप मिश्रा | Published: April 1, 2020 01:50 PM2020-04-01T13:50:27+5:302020-04-01T13:50:27+5:30

बिहार में संक्रमित लोगों की संख्या 23 हो गई। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इन्स्टीट्यूट (आरएमआरआई) के निदेशक डा प्रदीप दास ने बुधवार को बताया कि बेगूसराय और नालंदा निवासी दो लोगों के नमूने जांच में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।

86 residents of Bihar and 57 foreigners who attended Markaz in Delhi are being monitored says Bihar DGP | कोरोना वायरसः मरकज की सभा में शामिल 86 बिहारवासियों सहित 143 लोगों पर नजर रख रही प्रदेश पुलिस, 48 को किया क्वारंटाइन

बिहार में अबतक कोरोना के 1054 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है। (फोटोः एएनआई)

Highlightsप्रदेश के डीजीपी जी पांडे ने कहा है कि दिल्ली के मरकज सभा में शामिल हुए बिहार के रहने वाले 86 लोग और 57 विदेशियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि 48 लोगों को पहले से ही क्वारंटाइन में रखा जा चुका है।

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के दो अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद बुधवार (01 अप्रैल) को प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 23 हो गई है। इस बीच प्रदेश के डीजीपी जी पांडे ने कहा है कि दिल्ली के मरकज सभा में शामिल हुए बिहार के रहने वाले 86 लोग और 57 विदेशियों पर नजर रखी जा रही है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बिहार डीजीपी पांडे ने कहा, 'बिहार के 86 निवासी और 57 विदेशी जो दिल्ली के मरकज सभा में शामिल हुए थे, उन सभी पर नजर रखी जा रही है। 48 लोगों को पहले से ही क्वारंटाइन में रखा जा चुका है, 86 बिहार निवासियों में से कुछ राज्य में नहीं हैं, हम देश के अन्य राज्यों से पता लगा रहे हैं, अन्य राज्यों के टच में हैं।

आपको बता दें प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 23 हो गई। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इन्स्टीट्यूट (आरएमआरआई) के निदेशक डा प्रदीप दास ने बुधवार को बताया कि बेगूसराय और नालंदा निवासी दो लोगों के नमूने जांच में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। बेगूसराय निवासी दुबई से और नालंदा निवासी आबुधाबी से अपने घर लौटा था। 


बिहार में अब तक तक 1054 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 1033 नमूनों में संक्रमण नहीं पाया गया और एवं 23 संक्रमित पाए गए हैं। मुंगेर के एक निवासी की कोरोना वायरस संक्रमण से 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गई थी । कतर से लौटे मुंगेर निवासी के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे, जिनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से 11 कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।  

देश में बुधवार को कोरोना के मामलों की संख्या 1,637 हो गई है और 38 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, COVID-19 के अभी 1466 मामले सक्रिय हैं, जबकि 132 लोग ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। बता दें, देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। कोरोना वायरस विश्व के 203 देशों में फैल चुका है।

Web Title: 86 residents of Bihar and 57 foreigners who attended Markaz in Delhi are being monitored says Bihar DGP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे