तमिलनाड में कोविड के 841, कर्नाटक में 283 व गोवा में 30 नए मामले

By भाषा | Updated: November 8, 2021 20:53 IST2021-11-08T20:53:40+5:302021-11-08T20:53:40+5:30

841 new cases of Kovid in Tamilnad, 283 in Karnataka and 30 new cases in Goa | तमिलनाड में कोविड के 841, कर्नाटक में 283 व गोवा में 30 नए मामले

तमिलनाड में कोविड के 841, कर्नाटक में 283 व गोवा में 30 नए मामले

चेन्नई/बेंगलुरू/पणजी आठ नवंबर तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 841 नए मरीजों की पुष्टि हुई। पड़ोसी राज्य कर्नाटक में कोविड के 283 नए संक्रमित मिले। वहीं गोवा में 30 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

तमिलनाडु और कर्नाटक में छह-छह मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है जबकि गोवा में दो संक्रमितों ने दम तोड़ा है।

चेन्नई में तमिलनाडु सरकार के एक बुलेटिन में बताया गया है कि आज 937 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की तादाद 26,63,323 पहुंच गई है। वहीं राज्य में अब संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 10,372 रह गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, तमिलनाडु में कोविड के कुल मामले 27,09,921 हैं तथा मृतक संख्या 36,226 पहुंच गई है।

बेंगलुरु में स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया कि कर्नाटक में कुल मामले 29,90,235 पहुंच गए हैं तथा वायरस 38,118 लोगों की जान ले चुका है।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 7,989 है जबकि 29,44,099 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

पणजी में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गोवा में कोविड-19 के कुल मामले 1,78,342 पहुंच गए हैं जबकि 1,74,686 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और 3,370 संक्रमितों की वायरस के कारण मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 286 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 841 new cases of Kovid in Tamilnad, 283 in Karnataka and 30 new cases in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे