घर में आग लगने से 83 वर्षीय व्यक्ति की मौत, चार अन्य को बचाया गया

By भाषा | Updated: May 29, 2021 20:58 IST2021-05-29T20:58:18+5:302021-05-29T20:58:18+5:30

83-year-old man dies in house fire, four others rescued | घर में आग लगने से 83 वर्षीय व्यक्ति की मौत, चार अन्य को बचाया गया

घर में आग लगने से 83 वर्षीय व्यक्ति की मौत, चार अन्य को बचाया गया

नयी दिल्ली, 29 मई दक्षिणी दिल्ली की साकेत अदालत में एक आवासीय परिसर स्थित एक घर में शनिवार को आग लगने से 83 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों को बचा लिया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग को शाम करीब 5.23 बजे आवासीय परिसर के भीतर ब्लॉक-सी की चौथी मंजिल पर स्थित घर में आग लगने की सूचना मिली।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और बाद में आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि घर के भीतर एक स्टोर रूम में रखी एक किताब अलमारी, इनवर्टर और अन्य सामग्री में आग लग गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घर के अंदर फंसे चार लोगों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति मौके पर बेहोश पाया गया और उसे तुरंत बाहर निकाला गया और मैक्स अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने कहा कि कथित तौर पर धुएं में सांस लेने से वृद्ध की मौत हो गई, आगे की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण बिजली में दिक्कत होने की आशंका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 83-year-old man dies in house fire, four others rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे