मेघालय में कोविड-19 के 809 नए मामले, 12 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: May 27, 2021 21:26 IST2021-05-27T21:26:12+5:302021-05-27T21:26:12+5:30

मेघालय में कोविड-19 के 809 नए मामले, 12 मरीजों की मौत
शिलांग 27 मई मेघालय में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 809 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,104 हो गयी जबकि इस दौरान 12 मरीजों की मौत हो गयी।
मेघालय के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इस बात की जानकारी दी। राज्य में इस महामारी के कारण अब तक 524 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अमन वार ने कहा कि पूर्वी खासी जिल में कोविड-19 के 11 मरीजों की मौत हुई जबकि पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले में एक व्यक्ति की संक्रमण की वजह से जान गयी। मेघालय में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,255 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि इस दौरान कोविड-19 के 597 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में अब तक 24,325 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
वार ने बताया कि मेघायल में अब तक 4.35 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लग चुका है। इनमें से 83 हजार लोग ऐसे हैं, जिन्हें टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।