दिल्ली में कोविड-19 के 805 नये मामले सामने आये, मृतक संख्या बढ़कर हुई 4021

By भाषा | Published: August 3, 2020 07:24 PM2020-08-03T19:24:01+5:302020-08-03T19:31:45+5:30

स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के ये नये मामले ऐसे दिन सामने आये, जब कोविड-19 की 10,133 जांच की गई।

805 new cases of Kovid-19 were reported in Delhi, death toll increased to 4021 | दिल्ली में कोविड-19 के 805 नये मामले सामने आये, मृतक संख्या बढ़कर हुई 4021

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,207 है।दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,38,482 हो गए हैं। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 17 और मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई।

नयी दिल्लीराजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 805 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 1.38 लाख से अधिक हो गई। वहीं, 17 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,021 हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के ये नये मामले ऐसे दिन सामने आये, जब कोविड-19 की 10,133 जांच की गई। विभाग ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,207 है जो कि पिछले दिन के 10,356 से कम है। कुल मामले बढ़कर 1,38,482 हो गए हैं।

विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 17 और मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 4,021 हो गई। रविवार को संक्रमण के 961 मामले आए थे और इससे 15 मौतें हुई थीं। गत 23 जून को दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 3,947 नये मामले सामने आये थे। 

Web Title: 805 new cases of Kovid-19 were reported in Delhi, death toll increased to 4021

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे