शामली में दुर्घटनावश चली गोली में 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
By भाषा | Updated: August 6, 2021 12:04 IST2021-08-06T12:04:07+5:302021-08-06T12:04:07+5:30

शामली में दुर्घटनावश चली गोली में 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
मुजफ्फरनगर (उप्र), छह अगस्त उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत उस वक्त हो गई जब उनके करीब 16 वर्ष के पोते ने गलती से देशी बंदूक से उनपर गोली चला दी।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि थानाभवन पुलिस थाने के गंगरोल गांव के निवासी देशराज सिंह को बृहस्पतिवार रात को सीने में गोली लग गई।
स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर किशोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।