"उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं शिंदे के 8 से 10 विधायक ", ठाकरे गुट के विनायक राउत का दावा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 7, 2023 07:13 AM2023-07-07T07:13:30+5:302023-07-07T07:19:50+5:30

शिवसेना (यूबीटी) नेता विनायक राउत ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे के 8 से 10 विधायक उद्धव ठाकरे के संपर्क में है और वे अपनी पुरानी पार्टी में वापसी के लिए बेचैन है।

"8 to 10 MLAs of Shinde are in touch with Uddhav Thackeray", says Vinayak Raut of Thackeray faction | "उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं शिंदे के 8 से 10 विधायक ", ठाकरे गुट के विनायक राउत का दावा

"उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं शिंदे के 8 से 10 विधायक ", ठाकरे गुट के विनायक राउत का दावा

Highlightsशिवसेना (यूबीटी) नेता विनायक राउत का सनसनीखेज दावा, शिंदे खेमे के एमएलए घर वापसी चाहते हैंउन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे के 8 से 10 विधायक उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैशिंदे गुट के विधायक सत्ता समीकरण में एनसीपी के अजित पवार के आने से असहज हैं

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत का ऊंट किस ओर बैठेगा, यह कहना बहुत मुश्किल है। मौजूदा दौर में एनसीपी में चल रहा चाचा-भतीजा संग्राम से न केवल सूबे की सियासत में उबाल है बल्कि इसका प्रभाव अब अन्य दलों पर भी दिखाई देना शुरू हो गया है। ताजा मामला सत्ता की बागडोर संभाले शिवसेना से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसकी कमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का हाथों में है।

खबरों के अनुसार शिवसेना (यूबीटी) नेता विनायक राउत ने गुरुवार को उस समय यह कह कर राजनीतिक हलचल पैदा कर दी कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे के 8 से 10 विधायक उद्धव ठाकरे के संपर्क में है और वे अपनी पुरानी पार्टी में वापसी के लिए बेचैन है।

बताया जा रहा है कि उद्धव खेमे में वापी की इच्छा जता रहे शिंदे गुट के विधायक सत्ता समीकरण में एनसीपी के अजित पवार के आने से और डिप्टी सीएम बनने से असहज हैं और सरकार में एनसीपी की मजबूत उपस्थिति से उन्हें अपना वर्तमान और भविष्य अधर में दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि शिंदे खेमे के ये विधायक उद्धव के संपर्क में हैं।

समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक विनायक राउत ने स्पष्ट कहा, "जो विधायक एकनाथ शिंदे के साथ बगावत करके उद्धव ठाकरे को छोड़ गये थे, उन्हें उम्मीद थी कि शिंदे उन्हें मंत्रालयों को संभालने की जिम्मेदारी देंगे लेकिन अब अजित पवार की एंट्री से उन्हें मंत्रालय मिलने की उम्मीद खत्म होती नजर आ रही है। इस कारण से वे उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं। इसमें पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के विधायक शामिल हैं।"

उन्होंने कहा, "मंत्रिमंडल में अजित पवार के आने के बाद अब की स्थिति में शिंदे गुट को मंत्रालय में केवल दो और सीटें मिल सकती हैं। लेकिन कैबिनेट में शामिल होने का सपना देख रहे शिंदे गुट के कई विधायक अपना सूट सिलवाये तैयार थे, ऐसे में उन्हें लग रहा है कि उनका हक अजित पवार को दे दिया जाएगा। इस कारण वो एकनाथ शिंदे से बेहद नाखुश हैं।"

वहीं विनायक राउत के इस दावों के उलट शिंदे गुट के नेता और बागवानी मंत्री संदीपन भुमरे ने राउत के बयान को कोरी कल्पना बताया है। उन्होंने कहा, "हमारे कोई भी विधायक उनके संपर्क में नहीं हैं। दरअसल, विनायक राउत के बयान का एकदम उलट है और ठाकरे गुट के कई विधायक एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं और वो भी जल्द ही पाला बदल लेंगे।"

Web Title: "8 to 10 MLAs of Shinde are in touch with Uddhav Thackeray", says Vinayak Raut of Thackeray faction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे