Coronavirus: पुडुचेरी में Covid19 के 79 नये मामले आए सामने, एक मरीज की मौत

By भाषा | Updated: August 15, 2021 19:14 IST2021-08-15T18:40:13+5:302021-08-15T19:14:49+5:30

Coronavirus: 79 new cases of Covid-19 in Puducherry, one patient died | Coronavirus: पुडुचेरी में Covid19 के 79 नये मामले आए सामने, एक मरीज की मौत

Coronavirus: पुडुचेरी में Covid19 के 79 नये मामले आए सामने, एक मरीज की मौत

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 79 नये मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,282 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 5,022 नमूनों की कोविड-19 जांच के बाद कुल 79 लोग संक्रमित पाए गए। पुडुचेरी में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत होने से मृतकों की तादाद 1805 पर पहुंच गयी।

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी से 41, माहे से 20, कराइकल से 17 और यानम से कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया। फिलहाल 929 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें से 201 मरीज अस्पतालों में हैं और 728 मरीज घर पर ही रहकर इलाज करवा रहे हैं।

पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में 85 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,19,548 हो गई है। यहां मृत्यु दर और स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.48 फीसदी और 97.76 प्रतिशत है। अब तक 15.79 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। संक्रमण की दर 1.97 प्रतिशत हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि केंद्र-शासित प्रदेश में अब तक 7.63 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coronavirus: 79 new cases of Covid-19 in Puducherry, one patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे