78th Independence day 2024: पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से फहराया तिरंगा, देशभक्ति के रंग में रंगे देशवासी
By अंजली चौहान | Published: August 15, 2024 07:40 AM2024-08-15T07:40:52+5:302024-08-15T07:56:23+5:30
Independence day 2024:पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, ''इस साल और पिछले कुछ सालों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंताएं बढ़ रही हैं। कई लोगों ने प्राकृतिक आपदा में अपने परिवार के सदस्यों, संपत्ति को खो दिया है; देश को भी नुकसान हुआ है। आज, मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।''
Independence day 2024:भारत आझ अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। दिल्ली में स्थित लाल किले पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहरा दिया है। लाल किले की प्राचीर से पीएम ने तिरंगा फहरा दिया है जिसके बाद हर तरफ देशभक्ति की भावना की लहर उठ गई है। इस वर्ष के समारोह की थीम 'विकसित भारत @ 2047' है, जिसका उद्देश्य 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ाना है।
#WATCH | Indian Air Force's Advanced Light Helicopters shower flower petals, as PM Narendra Modi hoists the Tiranga on the ramparts of Red Fort.
— ANI (@ANI) August 15, 2024
(Video: PM Modi/YouTube) pic.twitter.com/466HUVkWlZ
राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के बाद 1721 फील्ड बैटरी द्वारा स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन का उपयोग करके 21 तोपों की सलामी दी जा रही है। न सिर्फ दिल्ली में बल्कि पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। यह 11वीं बार है जब प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहरा रहे हैं और अपना भाषण दे रहे हैं।
#WATCH | PM Modi says, "This year and for the past few years, due to natural calamity, our concerns have been mounting. Several people have lost their family members, property in natural calamity; nation too has suffered losses. Today, I express my sympathy to all of them and I… pic.twitter.com/WIkMz4QBbv
— ANI (@ANI) August 15, 2024
पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, ''इस साल और पिछले कुछ सालों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंताएं बढ़ रही हैं। कई लोगों ने प्राकृतिक आपदा में अपने परिवार के सदस्यों, संपत्ति को खो दिया है; देश को भी नुकसान हुआ है। आज, मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।''
पीएम ने कहा कि मैं उन सभी को विश्वास दिलाता हूं कि संकट की इस घड़ी में यह देश उनके साथ खड़ा है। गुरुवार को लाल किले से पीएम ने कहा, "हमें गर्व है कि हमारे पास उन 40 करोड़ लोगों का खून है, जिन्होंने भारत से औपनिवेशिक शासन को उखाड़ फेंका...अगर हम संकल्प लें और एक दिशा में मिलकर चलें तो आज हम 140 करोड़ लोग हैं'' , तो हम रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को पार करके 2047 तक 'विकसित भारत' बन सकते हैं।''