महाराष्ट्र में कोविड-19 के 782 नए मामले, कर्नाटक में 397 नए मरीजों की पुष्टि

By भाषा | Updated: December 4, 2021 22:36 IST2021-12-04T22:36:41+5:302021-12-04T22:36:41+5:30

782 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 397 new patients confirmed in Karnataka | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 782 नए मामले, कर्नाटक में 397 नए मरीजों की पुष्टि

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 782 नए मामले, कर्नाटक में 397 नए मरीजों की पुष्टि

मुंबई/बेंगलुरु/शिमला, चार दिसंबर महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 782 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,38,071 हो गई है। वहीं, इस घातक वायरस से 14 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 141,163 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 770 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 64,86,105 हो गई। महाराष्ट्र में फिलहाल 7,129 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 1,23,492 नमूनों की जांच की गई।

वहीं, कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 397 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,97,643 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 38,224 हो गयी।

विभाग के अनुसार, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 277 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 29,52,378 हो गयी है। वहीं, कर्नाटक में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,012 है।

उधर, हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,27,483 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया जबकि अब तक इस घातक वायरस के कारण हिमाचल प्रदेश में 3,835 मरीजों की जान जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 800 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 2,22,831 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 782 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 397 new patients confirmed in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे