गुजरात में कोरोना वायरस के 778 नए मामले आए सामने, 17 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: July 8, 2020 05:28 AM2020-07-08T05:28:01+5:302020-07-08T05:28:01+5:30

अस्पतालों से 421 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ गुजरात में अब तक 26,744 मरीज ठीक हो चुके हैं। अहमदाबाद में संक्रमण के 187 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 22,262 हो गयी है।

778 new cases of corona virus reported in Gujarat, 17 patients died | गुजरात में कोरोना वायरस के 778 नए मामले आए सामने, 17 मरीजों की मौत

गुजरात में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज। (फाइल फोटो)

Highlights गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 778 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 37,636 हो गयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1979 हो गयी है।

अहमदाबादः गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 778 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 37,636 हो गयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1979 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में अहमदाबाद में पांच मरीजों की मौत हो गयी। सूरत में तीन, जामनगर में दो तथा देवभूमि द्वारका, बनासकांठा, मोरबी, पाटन, खेड़ा, राजकोट और गांधीनगर में एक-एक मरीज की मौत हो गयी। राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 8913 मामले हैं । कुल 4,25,830 नमूनों की जांच हुई है। 

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि अस्पतालों से 421 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ गुजरात में अब तक 26,744 मरीज ठीक हो चुके हैं। अहमदाबाद में संक्रमण के 187 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 22,262 हो गयी है। वडोदरा में 68 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में सूरत में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए। 

पिछले 24 घंटे में सूरत में 249 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 7001 हो गयी है। जिले में मृतकों की संख्या 266 हो गयी है। अहमदाबाद के बाद सूरत में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। सूरत में 76 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी। यहां पर अब तक 4209 मरीज ठीक हो चुके हैं। पान दुकानों, हीरा तराशने की इकाइयों को बंद करने तथा कटारग्राम, वराछा और सरथाना इलाके में रेहड़ी पटरी लगाने पर रोक लगाए जाने के बावजूद शहर के इन तीन इलाकों में संक्रमण बढ़ रहा है। 

कांग्रेस के कोविड-19 से संक्रमित एक वरिष्ठ नेता को मंगलवार को वेंटिलेटर पर रखा गया। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 66 वर्षीय कांग्रेस नेता इससे पहले केंद्र की संप्रग सरकार में मंत्री रह चुके हैं। उनकी हालत स्थिर है। बहरहाल, सूरत से भाजपा विधायक और बनासकांठा जिले के कांग्रेस विधायक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

Web Title: 778 new cases of corona virus reported in Gujarat, 17 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे