महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,761 नये मामले सामने आये, 167 और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: July 16, 2021 23:21 IST2021-07-16T23:21:10+5:302021-07-16T23:21:10+5:30

7,761 new cases of corona virus infection were reported in Maharashtra, 167 more patients died | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,761 नये मामले सामने आये, 167 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,761 नये मामले सामने आये, 167 और मरीजों की मौत

मुंबई, 16 जुलाई महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,761 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 61,97,018 हो गई जबकि इस महामारी से 167 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,26,727 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 13,452 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 59,65,644 हो गई। राज्य में स्वस्थ होने की दर 96.27 प्रतिशत है।

विज्ञप्ति के अनुसार मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,01,337 हैं।

इसके अनुसार मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 443 नये मामले सामने आने के बाद महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,30,234 हो गई जबकि शहर में इस महामारी से 11 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 15,678 पर पहुंच गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 7,761 new cases of corona virus infection were reported in Maharashtra, 167 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे