दिल्ली में कोविड-19 के 758 नए मामले सामने आए, चार महीनों में सबसे कम संख्या

By भाषा | Published: December 25, 2020 09:53 PM2020-12-25T21:53:17+5:302020-12-25T21:53:17+5:30

758 new cases of Kovid-19 were reported in Delhi, the lowest number in four months | दिल्ली में कोविड-19 के 758 नए मामले सामने आए, चार महीनों में सबसे कम संख्या

दिल्ली में कोविड-19 के 758 नए मामले सामने आए, चार महीनों में सबसे कम संख्या

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर दिल्ली में कोविड-19 के 758 नए मामले सामने आए। 16 अगस्त के बाद से ही एक दिन में आने वाले संक्रमण के मामलों की यह सबसे कम संख्या है। वहीं पिछले 24 घंटों में 30 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,414 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,21,439 हो गई। पिछले 24 घंटों में 85,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई और संक्रमित होने की दर 0.88 प्रतिशत दर्ज की गई।

यह दर भी पिछले आठ महीनों में सबसे कम रही। इसके पहले, 23 दिसंबर को संक्रमण की सबसे कम दर 0.9 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

17 अगस्त को दिल्ली में संक्रमण के 787 जबकि 16 अगस्त को 652 नए मामला सामने आए थे। दिल्ली में फिलहाल 7,267 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 758 new cases of Kovid-19 were reported in Delhi, the lowest number in four months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे