तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 748 नए मामले
By भाषा | Updated: June 27, 2021 21:43 IST2021-06-27T21:43:43+5:302021-06-27T21:43:43+5:30

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 748 नए मामले
हैदराबाद, 27 जून कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान यह पहली बार हो रहा है, जब तेलंगाना में संक्रमण के दैनिक मामले कम होकर एक हजार के नीचे चले गये हैं।
तेलंगाना में रविवार को संक्रमण के 748 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 6,20,613 हो गयी है। एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है ।
बुलेटिन में कहा गया है कि आठ और लोगों की प्रदेश में संक्रमण से मौत हो गयी, जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 3,635 हो गयी है।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,302 है।
बुलेटिन के अनुसार 1,492 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही प्रदेश में अब तक 6,02,676 बीमारी से उबर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।