गुजरात में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 7,410 नए मामले, 73 लोगों की मौत

By भाषा | Published: April 14, 2021 10:51 PM2021-04-14T22:51:22+5:302021-04-14T22:51:22+5:30

7,410 new cases of infection a day in Gujarat, 73 people died | गुजरात में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 7,410 नए मामले, 73 लोगों की मौत

गुजरात में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 7,410 नए मामले, 73 लोगों की मौत

अहमदाबाद, 14 अप्रैल गुजरात में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 7,410 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 73 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि गुजरात में अभी तक कुल 3,67,616 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 4,995 लोगों की मौत हुई है।

विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 25 लोगों की मौत अहमदाबाद जिले में हुई है, वहीं राजकोट में नौ, वड़ोदरा में सात, साबरकांठा और जूनागढ़ में दो-दो तथा अमरेली, दांग और गांधीनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

राज्य में फिलहाल 39,250 लोगों का इलाज चल रहा है।

वहीं राज्य में अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 2,491 नए मामले सामने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 7,410 new cases of infection a day in Gujarat, 73 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे