दिल्ली: 74% लोग चाहते हैं ऑड-ईवन, यूसी के सर्वे में कहा- जीवन भर लागू हो नियम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 16, 2019 05:36 PM2019-11-16T17:36:49+5:302019-11-16T17:36:49+5:30

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए ऑड-ईवन स्कीम की मीयाद बढ़ाने की बात कही है. ऐसे में यूसी ब्राऊजर ने अपने दिल्ली के यूजर्स के बीच एक सर्वेक्षण किया जिसमें 74 प्रतिशत लोगों ने ऑड-ईवन पर सहमति जताई है. साथ ही कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि यह नियम, जीवन भर लागू होना चाहिए.

74% of people want aud-even Delhi In UC survey say rules apply throughout life | दिल्ली: 74% लोग चाहते हैं ऑड-ईवन, यूसी के सर्वे में कहा- जीवन भर लागू हो नियम

दिल्ली: 74% लोग चाहते हैं ऑड-ईवन, यूसी के सर्वे में कहा- जीवन भर लागू हो नियम

Highlightsयूसी ब्राऊजर ने अपने दिल्ली के यूजर्स के बीच यह सर्वे किया और इसमें 12 हजार 362 लोगों ने हिस्सा लिया.इसमें 74 प्रतिशत लोगों ने ऑड-ईवन जारी रखने के लिए सहमति जताई.

देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में प्रदूषण एक बार फिर लौट आया है. लोग घरों के अंदर भी प्रदूषण को महसूस कर रहे हैं और परेशान हैं. स्कूलों को बंद कर दिया गया है ऑफिसों में लोग मास्क लगा कर पहुंच रहे हैं.

इस बीच दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए ऑड-ईवन स्कीम की मीयाद बढ़ाने की बात कही है. ऐसे में यूसी ब्राऊजर ने अपने दिल्ली के यूजर्स के बीच एक सर्वेक्षण किया जिसमें 74 प्रतिशत लोगों ने ऑड-ईवन पर सहमति जताई है. साथ ही कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि यह नियम, जीवन भर लागू होना चाहिए. 

यूसी ब्राऊजर ने अपने दिल्ली के यूजर्स के बीच यह सर्वे किया और इसमें 12 हजार 362 लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें 74 प्रतिशत लोगों ने ऑड-ईवन जारी रखने के लिए सहमति जताई. इसके साथ ही 26 फीसदी लोगों का मानना था कि यह लागू नहीं होना चाहिए. इस ऑनलाइन सर्वे में सिर्फ दिल्ली के लोगों ने हिस्सा लिया. सर्वे में हिस्सा लेने आए लोगों ने रोचक कमेंट भी किए. उनमें से ज्यादातर लोगों का कहना था कि इस नियम को परमानेंट कर देना चाहिए. जबकि, कुछ लोगों ने परेशानी उठाने की बात भी लिखी.

कुछ लोग दिल्ली सरकार के इस कदम की खुलकर प्रशंसा कर रहे हैं. जबकि, कुछ ने लिखा है कि सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही इसे लागू करना चाहिए. हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो लिखते हैं कि उन्हें काफी परेशानी हो रही है साथ ही कुछ लोगों ने कहा कि ऑटो और टैक्सी वाले इस स्थिति का गलत लाभ उठाते हैं और ज्यादा पैसा वसूलते हैं. लेकिन, ज्यादातर लोगों ने ऑड-ईवन के पक्ष में ही अपनी बातें लिखी हैं.

Web Title: 74% of people want aud-even Delhi In UC survey say rules apply throughout life

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे