पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 727 नए मामले सामने आए, सात और रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: November 21, 2021 23:52 IST2021-11-21T23:52:42+5:302021-11-21T23:52:42+5:30

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 727 नए मामले सामने आए, सात और रोगियों की मौत
कोलकाता, 21 नवंबर पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 727 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,09,845 हो गई। इसके अलावा सात रोगियों की मौत के साथ मृतकों की कुल तादाद 19,883 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 775 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 15,82,442 हो गई।
राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,020 है। शनिवार से 40,007 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 2,00,09,277 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में रविवार को 1,41,792 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई। कम से कम 6,14,43,875 लोगों को एक खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।