महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 720 नए मामले, चार और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: March 5, 2021 10:44 IST2021-03-05T10:44:17+5:302021-03-05T10:44:17+5:30

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 720 नए मामले, चार और मरीजों की मौत
ठाणे (महाराष्ट्र), पांच मार्च महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 720 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,630 हो गई।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये सभी नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए।
उन्होंने बताया कि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत के बाद, जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,290 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 2,54,578 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, यहां मरीजों के ठीक होने की दर 95.12 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि जिले में अभी 6,762 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
इस बीच, निकटवर्ती पालघर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के अभी तक कुल 46,159 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 1,205 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।