महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 707 नए मामले, छह की मौत
By भाषा | Updated: March 10, 2021 10:28 IST2021-03-10T10:28:48+5:302021-03-10T10:28:48+5:30

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 707 नए मामले, छह की मौत
ठाणे, 10 मार्च महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 707 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 2,71,161 हो गए और महामारी से छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6,312 पर पहुंच गई।
बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.33 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि अब तक 2,57,521 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 7,328 मरीज उपचाराधीन हैं।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी जिले पालघर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 46,389 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 1,206 पर पहुंच गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।