मजदूरों के लिए चलाई जा रही 62 ट्रेनों से अब तक यात्रा कर चुके हैं 70 हजार लोग, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी
By सुमित राय | Updated: May 5, 2020 17:10 IST2020-05-05T16:58:03+5:302020-05-05T17:10:27+5:30
देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनों से अब तक 70 हजार लोग यात्रा कर चुके हैं।

भारतीय रेलवे प्रवासी श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेन चला रही है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और ऐसे में देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई जा रही ट्रेनों से अब तक करीब 70 हजार लोग यात्रा कर चुके हैं। गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 62 विशेष ट्रेने चलाई जा चुकी हैं।
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्या सलिला श्रीवास्तव ने बताया, "प्रवासी मजदूरों के लिए अब तक चलाई गईं 62 विशेष ट्रेनों से करीब 70,000 लोगों ने यात्रा की, ऐसी ही 13 और ट्रेन मंगलवार को चलाए जाने की उम्मीद है।"
संयुक्त सचिव पुण्या सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि भारत वापस आने वाले विशेष विमानों में सवार होने वाले लोगों को सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने साफ किया कि ऐसे यात्रियों की जांच की जाएगी और उन्हें 14 दिन के पृथक-वास में रहना होगा। साथ ही उन्हें पृथक-वास की सुविधा का भुगतान भी करना होगा।
46 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित
देशभर में कोरोना वायरस से अब तक 46433 लोग संक्रमित हो चुक हैं, जिनमें से 1568 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस महामारी से अब तक पूरे देश में 12726 ठीक भी हुए है, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अब देश में 32138 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।
कोरोना वायरस से महाराष्ट्र है सबसे ज्यादा प्रभावित
देशभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है और राज्य में अब तक 14541 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 583 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक 2465 लोग कोरोना वायरस महामारी से ठीक भी हुए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई है, जहां 9 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।