कोविड देखभाल केंद्र में आग लगने से 7 मरीजों की मौत, मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा

By भाषा | Published: August 9, 2020 11:28 AM2020-08-09T11:28:43+5:302020-08-09T11:35:09+5:30

आंध्र प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि कोविड सेंटर आग हादसे में जान गंवानेवाले 7 लोगों के परिवारों को 50-50 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी.

7 patients died due to fire in Kovid care center, compensation of Rs 50 to the families of the deceased | कोविड देखभाल केंद्र में आग लगने से 7 मरीजों की मौत, मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा

कोविड देखभाल केंद्र में आग लगने से 7 मरीजों की मौत, मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा

Highlightsहोटल में 30 मरीजों का इलाज चल रहा था और वहां अस्पताल के 10 कर्मचारी थे।पीएम मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से उनकी बात हुई

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कोविड-19 देखभाल केंद्र में बदले गए एक होटल में आग लगने से सात मरीजों की मौत हो गई। कृष्णा जिले के कलेक्टर एमडी इम्तियाज ने रविवार को बताया, ‘‘हमने सात शव बरामद किए हैं। एक निजी अस्पताल कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए इस होटल का इस्तेमाल करता है। आज सुबह आग लगी। बचाव अभियान चल रहा है।’’ मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने मृतक के परिजनों को 50-50 रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त बी श्रीनिवासुलु ने बताया कि उन्होंने 20 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है। होटल में 30 मरीजों का इलाज चल रहा था और वहां अस्पताल के 10 कर्मचारी थे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

 लोगों की मौत पर मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कोविड-19 देखभाल केंद्र में बदले गए एक होटल में आग लगने से हुई मौतों पर शोक प्रकट किया। मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से उनकी बात हुई और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। विजयवाड़ा का एक निजी अस्पताल कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए इस होटल का इस्तेमाल करता है। आज सुबह वहां आग लग गई जिसमें सात मरीजों की मौत हो गई।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘विजयवाड़ा के एक कोविड केंद्र में आग लगने की घटना से क्षुब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से बात कर हालात का जायजा लिया और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।’’

Web Title: 7 patients died due to fire in Kovid care center, compensation of Rs 50 to the families of the deceased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे