गुजरात के उपकारागार में 69 कैदी और दो कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: November 4, 2020 14:46 IST2020-11-04T14:46:16+5:302020-11-04T14:46:16+5:30

69 prisoners and two employees infected with corona virus in Gujarat subdivision | गुजरात के उपकारागार में 69 कैदी और दो कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

गुजरात के उपकारागार में 69 कैदी और दो कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

मोडासा (गुजरात), चार नवंबर गुजरात के अरावली जिले के मोडासा कस्बे में बनाए गए उपकारागार के 69 कैदी और दो कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रैपिड एंटीजन से की गई जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।

जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ मोडासा स्थित उप कारागार के कुल 71 लोग- 69 सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदी तथा दो कर्मचारी- कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ कैदियों और कर्मचारियों सहित कुल 149 लोगों की रैपिड एंटीजन जांच कराई गई थी जिनमें से 71 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।’’

अधिकारी ने बताया कि अधिकतर मरीजों में कोई लक्षण नहीं है जबकि कुछ में हल्के लक्षण हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने सभी संक्रमितों को इलाज के लिए दो सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया है।

Web Title: 69 prisoners and two employees infected with corona virus in Gujarat subdivision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे