जेएनवी में 59 छात्रों समेत 69 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये

By भाषा | Updated: December 5, 2021 18:36 IST2021-12-05T18:36:17+5:302021-12-05T18:36:17+5:30

69 people including 59 students were found infected with corona virus in jnv | जेएनवी में 59 छात्रों समेत 69 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये

जेएनवी में 59 छात्रों समेत 69 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये

चिकमंगलुरू, चार दिसंबर कर्नाटक के चिकमंगलुरू में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना वायरस से के कम से कम 69 लोग संक्रमित पाये गये हैं। संक्रमितों में 59 विद्यार्थी हैं। किसी भी संक्रमित में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा एस एन उमेश ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘हमने जवाहर नवोदय विद्यालय में 457 लोगों की जांच की, जिसमें से 59 विद्यार्थी एवं दस कर्मचारी संक्रमित पाये गये हैं । संक्रमित पाये गये किसी भी मरीज में बीमारी का कोई लक्षण नहीं है, फिर भी हमने उन्हें पृथक कर दिया है।’’

अधिकारी ने बताया कि सभी लोगों की जांच रिपोर्ट यहां प्राप्त हुयी और इसमें से 69 संक्रमित पाये गये ।

उमेश ने यह भी कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने स्कूल को अस्थायी तौर पर सील कर दिया गया है तथा चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों को वहां तैनात कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 69 people including 59 students were found infected with corona virus in jnv

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे