राजस्थान में 67,591 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीका लगाया गया
By भाषा | Updated: January 25, 2021 21:52 IST2021-01-25T21:52:30+5:302021-01-25T21:52:30+5:30

राजस्थान में 67,591 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीका लगाया गया
जयपुर, 25 जनवरी राजस्थान में कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण के सातवें दिन सोमवार को 67,591 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए जो दिन के तय लक्ष्य का लगभग 71.65 प्रतिशत है।
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, सोमवार को राज्य के 33 जिलों के 995 टीकाकरण केंद्रों पर 94,334 स्वास्थ्यकर्मियों को पहले चरण का टीका लगाया जाना था। निर्धारित समयावधि में 67,591 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ।
इस दौरान राज्य में एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) के 16 मामले सामने आए।
उल्लेखनीय है कि देशव्यापी अभियान के साथ राज्य में कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को हुई। सप्ताह में चार दिन टीकाकरण का कार्यक्रम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।