पंजाब में कोविड-19 से 65 और लोगों की मौत, संक्रमण के 2,210 नये मामले
By भाषा | Updated: March 30, 2021 22:43 IST2021-03-30T22:43:12+5:302021-03-30T22:43:12+5:30

पंजाब में कोविड-19 से 65 और लोगों की मौत, संक्रमण के 2,210 नये मामले
चंडीगढ़, 30 मार्च कोविड-19 से पंजाब में पिछले 24 घंटों में 65 और लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़ कर मंगलवार को 6,813 पर पहुंच गई। पंजाब सरकार द्वारा जारी एक मेडिकल बुलटिन में यह जानकारी दी गयी है।
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,210 नये मामले भी सामने आए हैं।
इसके मुताबिक राज्य में अभी कोविड-19 के 23,731 उपचाराधीन मरीज हैं।
नये मामलों में सर्वाधिक मामले अमृतसर से हैं, जिनकी संख्या 331 है। लुधियाना में 329, जालंधर में 310 और मोहाली में 273 नये मामले सामने आए।
वहीं, होशियारपुर जिले में 10, लुधियाना में सात और जालंधर में सात मरीजों की मौत हो गई है।
इस बीच, केद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने एक मेडिकल बुलेटिन में कहा है कि शहर में कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत हो गई है।
हरियाणा में मंगलवार को कोविड-19 के चार और मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 980 नये मामले सामने आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
राज्य के गुरुग्राम में 161, पानीपत में 143, अंबाला में 109, कुरूक्षेत्र में 104 और पंचकुला जिले में 102 नये मामले सामने आये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।