राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को एंफोटेरिसिन-बी की 61,120 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गई: गौड़ा

By भाषा | Published: June 23, 2021 03:43 PM2021-06-23T15:43:21+5:302021-06-23T15:43:21+5:30

61,120 additional vials of Amphotericin-B allotted to States, UTs: Gowda | राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को एंफोटेरिसिन-बी की 61,120 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गई: गौड़ा

राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को एंफोटेरिसिन-बी की 61,120 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गई: गौड़ा

नयी दिल्ली, 23 जून केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने बुधवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंफोटेरिसिन-बी की 61,120 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गईं।

एंफोटेरिसिन-बी का इस्तेमाल म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के इलाज में किया जाता है, यह एक ऐसा संक्रमण है जिससे नाक, आंख और कभी-कभी मस्तिष्क को क्षति पहुंचती है।

गौड़ा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लिपोजोमल एंफोटेरिसिन- बी की अतिरिक्त 61,120 शीशियां सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को आज आवंटित की गई है।’’ उन्होंने बताया कि अब तक देशभर में लगभग 7.9 लाख शीशियों का आवंटन किया जा चुका है और ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए दवा की उपलब्धता बरकरार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 61,120 additional vials of Amphotericin-B allotted to States, UTs: Gowda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे