मिजोरम में सामने आये कोरोना वायरस के 611 नये मामले

By भाषा | Updated: November 16, 2021 15:03 IST2021-11-16T15:03:48+5:302021-11-16T15:03:48+5:30

611 new cases of corona virus surfaced in Mizoram | मिजोरम में सामने आये कोरोना वायरस के 611 नये मामले

मिजोरम में सामने आये कोरोना वायरस के 611 नये मामले

आइजोल, 16 नवंबर मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 611 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,386 हो गयी जबकि एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 463 हो गई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण दर कल की 15.90 फीसद से घटकर आज 11.30 फीसद रही तथा 5411 नमूनों की जांच के बाद 611 नये मरीजों का पता चला।

विभाग के मुताबिक नये मामले 11 जिलों से सामने आये हैं। आइजोल में कोविड-19 के 310, लुंगलाई में 74 और सर्चिप में 55 नये मरीजों का पता चला।

राज्य में फिलहाल 5,185 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1,23,738 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुक हैं। पिछले 24 घंटे में 849 मरीजों ने संक्रमण को मात दी।

विभाग के अनुसार राज्य में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 95.97 फीसद है जबकि मृत्यु दर 0.35 फीसद है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजावमी के मुताबिक सोमवार तक सात लाख से अधिक लोगों को टीका दिया गया। उनमें 5.37 लाख लोगों का टीकों की दोनों खुराक लग गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 611 new cases of corona virus surfaced in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे