शाम छह बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: December 12, 2021 18:06 IST2021-12-12T18:06:52+5:302021-12-12T18:06:52+5:30

6 pm headlines | शाम छह बजे के मुख्य समाचार

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर रविवार शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

अर्थ30 मोदी लीड बैंक जमा बीमा

अब बैंक डूबने पर जमाकर्ताओं का पैसा नहीं डूबता, समयबद्ध तरीके से होता है भुगतानः मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अब बैंकों के डूबने पर जमाकर्ताओं का पैसा नहीं डूबता और उनकी जमा का समयबद्ध तरीके से भुगतान किया जाता है।

दि12 मोदी लीड ट्विटर हैंडल

प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर हैंडल कुछ समय के लिए हैक हुआ, बाद में सुरक्षित किया गया : पीएमओ

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल रविवार को कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया और इससे एक ट्वीट किया गया कि भारत ने ‘‘आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है।’’

प्रादे54 राजस्थान लीड राहुल

मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं: देश में हिंदुओं का राज लाना होगा: राहुल गांधी

जयपुर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदुत्ववाद को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश में हिंदुत्ववादियों का राज है हिंदुओं का नहीं। उन्होंने कहा कि हिंदुत्ववादियों को बेदखल कर देश में हिंदुओं का राज लाना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह हिंदू हैं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं।

दि20 दुर्घटना रावत वीडियो

'अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व' : सीडीएस रावत ने अपने अंतिम सार्वजनिक संदेश में कहा था

नयी दिल्ली, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु से एक दिन पहले अपने सार्वजनिक संदेश में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा था, ''अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व, आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व ।''

दि25 दुर्घटना सिंह श्रद्धांजलि

हेलीकॉप्टर दुर्घटना: राजनाथ, भट्ट ने लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और सशस्त्र बलों के प्रमुखों ने रविवार को लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी। वह पिछले हफ्ते तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले 13 लोगों में शामिल थे।

प्रादे51 पंजाब विद्यालय केजरीवाल

पंजाब में सरकारी विद्यालय बहुत बुरी स्थिति में हैं : केजरीवाल

चंडीगढ़, स्कूली शिक्षा को लेकर अंतर-राज्यीय वाकयुद्ध को बढ़ाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पंजाब में सरकारी विद्यालय बहुत बुरी स्थिति में हैं और उन्होंने इन शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति सुधारने के लिए उनकी पार्टी को राज्य की सत्ता में लाने के लिए जनसमर्थन मांगा।

प्रादे47 बंगाल आईआईटी प्लेसमेंट

आईआईटी खड़गपुर के छात्रों को 1,600 से ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर, 2.4 करोड़ रुपये का अधिकतम सालाना पैकेज

कोलकाता, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के छात्रों को नौकरी के 1,600 से अधिक प्रस्ताव मिले हैं। देश के सभी आईआईटी में आईआईटी-खड़गपुर को सबसे अधिक प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। संस्थान ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

प्रादे71 काशी कोरीडोर मोदी क्रूज

प्रधानमंत्री ‘क्रूज बैठक’ में हिस्सा लेंगे, घाट पर गंगा ‘आरती’, आतिशबाजी देखेंगे : जिलाधिकारी

वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी विश्वनाथ कोरीडोर का उद्घाटन करने के बाद रिवर क्रूज पर कई मुख्यमंत्रियों के साथ अनौपचारिक बैठक करेंगे और वाराणसी के घाटों पर गंगा ‘आरती’ एवं जश्न देखेंगे। यह जानकारी रविवार को एक शीर्ष अधिकारी ने दी।

दि11 वायरस लीड मामले

उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 92,281 हुई, 560 दिनों में सबसे कम

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,774 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,90,510 हो गई तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 92,281 हो गई जो 560 दिनों में सबसे कम है।

प्रादे59 कश्मीर लीड पीडीपी

पीडीपी को पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के आवास पर युवा सम्मेलन के आयोजन की अनुमति नहीं मिली

श्रीनगर, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को कोविड-19 पाबंदियों का हवाला देते हुए यहां रविवार को युवा सम्मेलन आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई। पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इसे “गड़बड़” करार दिया है।

दि16 किसान लीड विधेयक वरुण गांधी

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एमएसपी पर कानूनी गारंटी के लिए निजी विधेयक दिया

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद वरुण गांधी ने किसानों की मांग पर एक बार फिर अपना समर्थन व्यक्त करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग करने वाला एक निजी विधेयक दिया है।

प्रादे6 कश्मीर लीड मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अर्थ34 लीड आरबीआई जमाकर्ता

ऊंचे रिटर्न के साथ ज्यादा जोखिम, सतर्क रहने की जरूरतः शक्तिकांत दास

नयी दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने निवेशकों को आगाह करते हुए रविवार को कहा कि ऊंचा रिटर्न पाने की चाहत के बीच उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है।

खेल8 खेल रोइंग भारत

भारत के रोइंग खिलाड़ियों को एशियाई चैंपियनशिप के अंतिम दिन एक स्वर्ण, तीन रजत

बेन चेंग (थाईलैंड), सीनियर रोइंग (नौकायन) खिलाड़ी अरविंद सिंह ने एशियाई रोइंग चैंपियनशिप के अंतिम दिन रविवार को यहां लाइटवेट पुरुष एकल स्कल्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि उनके हमवतन खिलाड़ी तीन रजत पदक जीतने में सफल रहे।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि6 ओमीक्रोन एंटीबॉडी प्रतिरक्षा

ओमीक्रोन एंटीबॉडी से बच सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपके पास प्रतिरक्षा नहीं है

ब्रिस्टल (ब्रिटेन), कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप तेजी से फैल रहा है। ऐसे में, लोग जानना चाहते हैं कि क्या टीकाकरण या पूर्व में संक्रमित होने से बनी प्रतिरक्षा उन्हें संक्रमित होने या गंभीर बीमारी से बचाने के लिए पर्याप्त होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 6 pm headlines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे