लाइव न्यूज़ :

राजस्थान में छह जिलों के जिला परिषद पंचायत समिति सदस्यों के लिए 5826 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

By भाषा | Updated: August 18, 2021 22:11 IST

Open in App

राजस्थान के छह जिलों के 200 जिला परिषद सदस्य और 1564 पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव में कुल 5826 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिला परिषद सदस्यों के लिए 653 उम्मीदवार तथा पंचायत समिति सदस्यों के लिए 5173 उम्मीदवार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के छह जिलों में होने वाले चुनाव के लिए समीक्षा और नाम वापसी के बाद 5826 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत चुनावी रण में आजमाते नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए एक और पंचायती समिति सदस्य के लिए 26 उम्मीदवार ​निर्विरोध चुन ​लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में सम्मिलित छह जिलों में कुल 77 लाख 94 हजार 3 सौ मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 41 लाख 23 हजार 30 पुरुष मतदाता तथा 36 लाख 71 हजार 246 महिला मतदाता एवं 24 अन्य मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि कुछ सदस्यों के निर्विरोध चुनाव के बाद 199 जिला परिषद सदस्य, 1538 पंचायत समिति सदस्य, 6 जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख एवं 78 प्रधान, उप प्रधानों के लिए अब चुनाव होना है।उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सब प्रकार की चुनावी रैली, आम सभाओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उम्मीदवार केवल पांच समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर एवं सिरोही जिलों में प्रथम चरण के लिए 26 अगस्त (गुरूवार), द्वितीय चरण के लिए 29 अगस्त (रविवार) और तृतीय चरण के लिए एक सितंबर (बुधवार) को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतगणना चार सितंबर को जिला मुख्यालयों पर प्रातः 9 बजे से होगी। प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितंबर (सोमवार) को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर (मंगलवार) को होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतराजस्थान के जिला परिषद चुनावों में कांग्रेस ने बाजी मारी

भारतजिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना कल

भारतराजस्थान: जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के पहले चरण में 62.36 फीसद मतदान

भारतपंचायत चुनाव में अपराह्न तीन बजे तक 47.12 प्रतिशत मतदान

भारतपंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू, दस बजे तक 12.80 प्रतिशत मतदान

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित