मुंबई में बीएमसी संचालित अस्पताल में एलपीजी रिसाव के बाद 58 मरीज निकाले गए, सभी सुरक्षित

By भाषा | Published: August 7, 2021 02:10 PM2021-08-07T14:10:19+5:302021-08-07T14:10:19+5:30

58 patients evacuated after LPG leak at BMC-run hospital in Mumbai, all safe | मुंबई में बीएमसी संचालित अस्पताल में एलपीजी रिसाव के बाद 58 मरीज निकाले गए, सभी सुरक्षित

मुंबई में बीएमसी संचालित अस्पताल में एलपीजी रिसाव के बाद 58 मरीज निकाले गए, सभी सुरक्षित

मुंबई, सात अगस्त मुंबई के चिंचपोकली इलाके में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा संचालित कस्तूरबा अस्पताल में एलपीजी रिसाव के बाद कुल 58 मरीजों को निकाला गया। इनमें से 20 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना अस्पताल के भवन संख्या 148 में दिन में 11 बजकर 34 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया, ‘‘एलपीजी रिसाव के बाद मरीजों के तीमारदारों और अस्पताल के कर्मचारियों के बीच अफरातफरी फैल गयी।’’

अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने घटना की सूचना बीएमसी की आपदा प्रबंधन टीम को दी, जिसके बाद दमकल विभाग के अधिकारी और एचपीसीएल के तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, ‘‘सुरक्षा उपाय के तहत इमारत को खाली करा लिया गया और मरीजों को परिसर की दूसरी इमारत में ले जाया गया। सभी की हालत स्थिर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 58 patients evacuated after LPG leak at BMC-run hospital in Mumbai, all safe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे