मिजोरम में कोविड-19 के 575 नए मामले, संक्रमितों में 112 बच्चे भी शामिल

By भाषा | Updated: August 13, 2021 12:44 IST2021-08-13T12:44:21+5:302021-08-13T12:44:21+5:30

575 new cases of Kovid-19 in Mizoram, 112 children also included in the infected | मिजोरम में कोविड-19 के 575 नए मामले, संक्रमितों में 112 बच्चे भी शामिल

मिजोरम में कोविड-19 के 575 नए मामले, संक्रमितों में 112 बच्चे भी शामिल

आइजोल, 13 अगस्त मिजोरम में कोविड-19 के 575 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,471 हो गई। वहीं नए संक्रमित मरीजों में 112 बच्चे भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लॉन्गतलाई के 64 वर्षीय एक मरीज की जोरम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) में बृहस्पतिवार को संक्रमण से मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 174 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि 8,083 नमूनों की जांच के बाद ये नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 7.11 प्रतिशत दर्ज की गई। संक्रमण के सबसे ज्यादा 302 नए मामले आइजोल जिले से सामने आए हैं।

राज्य में फिलहाल 11,620 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 35,677 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यहां स्वस्थ होने की दर 75.15 फीसदी और मृत्यु दर 0.36 फीसदी है।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर लालजावमी के अनुसार अब तक 6.43 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई है, जिनमें से 2.16 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 575 new cases of Kovid-19 in Mizoram, 112 children also included in the infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे