उत्तराखंड में कोविड-19 के 5,606 मामले सामने आए, 71 रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: May 2, 2021 19:46 IST2021-05-02T19:46:27+5:302021-05-02T19:46:27+5:30

उत्तराखंड में कोविड-19 के 5,606 मामले सामने आए, 71 रोगियों की मौत
देहरादून, दो मई उत्तराखंड में रविवार को कोविड-19 के 5,606 नए मामले सामने आए जबकि 71 अन्य कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया ।
यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,91,620 हो गई है । देहरादून में सबसे अधिक 2,580 जबकि हरिद्वार में 628, उधमसिंह नगर जिले में 567 , नैनीताल में 436, टिहरी गढवाल में 248, पौडी में 234, चमोली में 223, रूद्रप्रयाग में 186, चंपावत में 173, उत्तरकाशी में 126, पिथौरागढ में 94, अल्मोडा में 77 और बागेश्वर में 34 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए।
इसके अलावा, प्रदेश भर में 71 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जिसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या 2,802 हो गई ।
प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 53,612 हैं जबकि 1,31,144 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।