पुडुचेरी में कोविड-19 के 56 नए मामले, लगातार पांचवें दिन मौत का कोई नया मामला नहीं

By भाषा | Updated: November 18, 2020 11:57 IST2020-11-18T11:57:13+5:302020-11-18T11:57:13+5:30

56 new cases of Kovid-19 in Puducherry, no new cases of death for the fifth consecutive day | पुडुचेरी में कोविड-19 के 56 नए मामले, लगातार पांचवें दिन मौत का कोई नया मामला नहीं

पुडुचेरी में कोविड-19 के 56 नए मामले, लगातार पांचवें दिन मौत का कोई नया मामला नहीं

पुडुचेरी, 18 नवंबर पुडुचेरी में कोविड-19 से लगातार पांचवें दिन किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। हालांकि बुधवार को 56 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,465 हो गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे में बुधवार सुबह दस बजे तक 3,583 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से नए मामलों का पता चला।

उन्होंने बताया कि 195 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।

केंद्रशासित प्रदेश में मृत्यु दर 1.67 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 96.40 फीसदी है। अब तक कुल 3.66 लाख नमूनों की जांच हुई है। वहीं अब तक कुल 36,465 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 705 लोगों का इलाज चल रहा है और 35,152 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यह खतरनाक वायरस 608 लोगों की जान ले चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 56 new cases of Kovid-19 in Puducherry, no new cases of death for the fifth consecutive day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे