तेलंगाना में कोविड-19 के 5,567 नए मामले, मिजोरम-अरुणाचल में भी 73-73 के संक्रमित होने की पुष्टि

By भाषा | Published: April 22, 2021 12:44 PM2021-04-22T12:44:56+5:302021-04-22T12:44:56+5:30

5,567 new cases of Kovid-19 in Telangana, 73-73 confirmed in Mizoram-Arunachal too | तेलंगाना में कोविड-19 के 5,567 नए मामले, मिजोरम-अरुणाचल में भी 73-73 के संक्रमित होने की पुष्टि

तेलंगाना में कोविड-19 के 5,567 नए मामले, मिजोरम-अरुणाचल में भी 73-73 के संक्रमित होने की पुष्टि

हैदराबाद/ईटानगर/आइजोल, 22 अप्रैल तेलंगाना में कोविड-19 के 5,567 नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक 3.73 लाख लोगों के संक्रित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, गत 24 घंटे में 23 और लोगों की मौत हुई है जो राज्य में एक दिन में सर्वाधिक है।

वहीं पूर्वोत्तर के मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में भी गत 24 घंटे में 73-73 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

तेलंगाना सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक 21 अप्रैल को रात आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में 23 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 1,899 लोगों की जान जा चुकी है।

बुलेटिन के मुताबिक सबसे अधिक 989 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में आए जबकि रंगारेड्डी और मेढचल मलकाजगिरि में क्रमश: 437 और 421 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

बुलेटिन के मुताबिक अबतक राज्य में 3,73,468 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 3,21,788 लोग ठीक हुए हैं। इनमें गत 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए 2251 मरीज शामिल हैं।

तेलंगाना में इस समय 49,781 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1.02 लाख नमूनों की जांच बुधवार को की गई।

एक अलग विज्ञप्ति के मुताबिक तेलंगाना में 20 अप्रैल तक 29.73 लाख लोगों को कोविड-19 प्रतिरक्षा टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 4.18 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

अरुणाचल प्रदेश में राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ.लोबसांग जाम्पा ने बताया कि गत 24 घंटे में सेना के सात जवानों सहित 73 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिन्हे मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 17,186 हो गई है।

उन्होंने बताया कि हालांकि, इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है और राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 56 पर बनी हुई है।

जाम्पा ने बताया कि गत 24 घंटे में 16 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलकार राज्य में ठीक होने की दर 98.05 प्रतिशत हो गई है जबकि संक्रमण दर 1.62 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि इस समय अरुणाचल प्रदेश में 279 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 16,851 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ.दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अबतक अरुणाचल प्रदेश में 1.93 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

मिजोरम के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में 73 नए मामले आए हैं जिनमें 10 महीने के बच्चे सहित 13 नाबालिग शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,158 हो गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में 570 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 4,576 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार के स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यहां पर गत 24 घंटे में 24 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही यहां पर अबतक संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,490 हो गई है।

अधिकारी के मुताबिक अंडमान निकोबार में 150 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 5,276 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 64 मरीजों की इस महामारी में जान गई है।

महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यहां के औरंगाबाद जिले में गत 24 घंटे में 1,207 नए मामले आए हैं जबकि 34 मरीजों की मौत हुई।

अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि गत 24 घंटे में आए नए मामलों के बाद जिले में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,13,037 हो गई है जिनमें से 2,251 की मौत हो चुकी है।

अधिकारी के मुताबिक बुधवार को 1,242 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर 95,765 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 15,021 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 5,567 new cases of Kovid-19 in Telangana, 73-73 confirmed in Mizoram-Arunachal too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे