गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 मरीज सामने आये

By भाषा | Updated: December 25, 2020 12:52 IST2020-12-25T12:52:29+5:302020-12-25T12:52:29+5:30

54 patients of corona virus infection reported in Gautam Budh Nagar | गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 मरीज सामने आये

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 मरीज सामने आये

नोएडा, 25 दिसंबर उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 मरीज सामने आये हैं। जिले में अब तक महामारी से 89 लोगों की मौत हो चुकी है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार को जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित 54 मरीज पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में जनपद में 56 मरीज उपचार के दौरान ठीक हुये हैं । उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 540 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 24,141 मरीज सफल उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

दोहरे के अनुसार जनपद संक्रमित मरीजों की अब तक की कुल संख्या 24,770 हो चुकी है ।

उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 89 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 54 patients of corona virus infection reported in Gautam Budh Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे