दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले
By भाषा | Updated: December 3, 2021 19:10 IST2021-12-03T19:10:22+5:302021-12-03T19:10:22+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले
नयी दिल्ली, तीन दिसंबर दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए और पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी सामने आई।
शहर में संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत है। अब तक संक्रमण के कुल 14,41,244 मामले सामने आ चुके हैं और 14.15 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं।
महामारी से दिल्ली में अब तक 25,098 मरीजों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में कोविड से सात मरीजों की मौत हुई। अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।